लोकसभा चुनाव को लेकर सील हुई भारत नेपाल सीमा ,आपातकालीन सेवा रहेगी जारी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सातवें चरण के मतदान के लिए भारत नेपाल सीमा बुधवार की शाम को सील कर दी जाएगी इस दौरान केवल आपातकलीन सेवा में एम्बुलेंस, टिकट यात्री, शादी-विवाह के लिए आने-जाने वाले वाहन और विदेशी एवं अंतरराज्यीय यात्रियों को छूट मिलेगी। एक जून को सोनौली बॉर्डर पूरी तरह सील रहेगा।मतदान के बाद पुनः बॉर्डर को खोल दिया जाएगा। चुनाव को लेकर के बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसी भी अलर्ट हो गई हैं वहीं एसएसबी और पुलिस की टीम हर आने और जाने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग कर रही है। डीएम अनुनय झा ने बताया की सातवें चरण का चुनाव होना है जो 1 जून संपन्न होगा।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कल भारत नेपाल सीमा और बिहार से पश्चिम चंपारण की सीमा सील कर दी जाएगी।इस दौरान प्रशासन की पूरी निगरानी रहेगी की कोई अप्रिय घटना ना हो और किसी भी तरह का कोई प्रलोभन किसी राजनीतिक दल द्वारा व कैंडिडेट द्वारा ना किया जाए जिससे कि चुनाव की प्रक्रिया दूषित हो।इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। एसपी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि 1 जून को महाराजगंज जिले में मतदान है पुलिस की सक्रियता बनी रहेगी।सभी बूथों पर जो मानक है उसके अनुसार फोर्स तैनात की गई है अंतरराष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल को सील कर दिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। लगातार सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस बल के द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। किसी भी अवांछित तत्व का उस तरफ मूवमेंट दिखाई देता है तो तुरंत करवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल